Fortuner के इंटीरियर को दिया राजा के महल जैसा लुक

  • Fortuner के इंटीरियर को दिया राजा के महल जैसा लुक
You Are HereBusiness
Saturday, August 19, 2017-6:06 PM

जालंधरः देश की प्रमुख डिजाइनिंग फर्म 'डीसी डिजाइन' ने एसयूवी की किंग कही जाने वाली कार टोयोटा फॉर्च्यूनर के इंटीरियर को ऐसा लुक दिया है कि देखने में यह किसी राजा के महल वाला फील देता है। डीसी डिजाइन ने हाईटेक ट्रीटमेंट के साथ टोयोटा फॉर्च्यूनर के कैबिन को तैयार किया है, जिसे 'iLounge' का नाम दिया गया है। कंपनी ने इसकी शुरूआती कीमत 8.95 लाख रुपए रखी है। 

इसमें फोल्ड होने वाली टेबल्स

डीसी डिजाइन ने एसयूवी की तीसरी पंक्ति में पैसेंजर्स के लिए अपना खिंचने वाला लेग सपॉर्ट सिस्टम लगाया है। दो हेडरेस्ट माउंटेड स्क्रीन शायद काफी नहीं थी। यही वजह कि डीसी डिजाइन ने सेंट्रल स्पेस में दो अतिरिक्त टैबलट्स लगाए हैं।

खिंचने वाला लेग सपॉर्ट सिस्टम लगाया है

डोर पैड्स में बेहतरीन प्रयोग किया गया है। कलर स्कीम कस्टमाइजेशन कराने वाला अपने हिसाब से चुन सकता है। इसके अलावा फोल्ड होने वाली टेबल्स, 7 लीटर ड्रिंक्स चिलर, 10 इंच की इंटरटेनमेंट स्क्रीन को जोड़ा भी गया है। इतना ही नहीं, इस कार के इंटीरियर लुक को खास बनाने के लिए इसमें लकड़ी का भी शानदार प्रयोग किया गया है।


Latest News