Hero Aava के नाम से 2018 में लांच होगा Hero Dare स्कूटर

  • Hero Aava के नाम से 2018 में लांच होगा Hero Dare स्कूटर
You Are HereBusiness
Thursday, August 17, 2017-7:22 PM

जालंधर- भारत में हीरो मोटोकॉर्प अपना नया स्कूटर लांच करने की तैयारी कर रही है। जानकारी के अनुसार हीरो डेयर नाम का यह स्कूटर भारत में हीरो अावा के नाम से पेश होगा। उम्मीद की जा रही है कि यह 125cc स्कूटर ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान भी पेश किया जा सकता है। इसके अलावा अगले वित्त वर्ष में हीरो आवा के अलावा दो अन्य स्कूटर्स को भी कंपनी भारत में लांच करने वाली है। 

PunjabKesari

इंजन

हीरो डेयर स्कूटर में 124.6cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है, जो कि 9.38hp की पावर और 6,500rpm पर 9.8Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। इंजन में CVT यूनिट दिया गया है। इतना ही नहीं, स्कूटर में एलॉय व्हील्ज, LED डेटाइम रनिंग लाइट्स और पूरा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। स्कूटर का 6 लीटर का पेट्रोल टैंक और इसका वजन 114kg है।

PunjabKesari
फीचर्स

सस्पेंशन के लिए स्कूटर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर में एक मोनोशॉक दिया गया है। स्कूटर में 200mm फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम यूनिट दिया गया है। ट्यूबलेस टायर्स भी इस स्कूटर के पहियों के भीतर हैं। स्कूटर का ग्राउंड क्लीयरेंस 155mm का है। लॉन्चिंग के बाद भारतीय बाजार में इसका मुकाबला होंडा के सबसे लोकप्रिय स्कूटर एक्टिवा 125 और सुजुकी ऐक्सेस 125 से होगा।


Latest News