जल्द बाजार में पेश होगी Hyundai की प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार, तय की जा सकेगी लंबी दूरी

  • जल्द बाजार में पेश होगी Hyundai की प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार, तय की जा सकेगी लंबी दूरी
You Are HereBusiness
Friday, August 18, 2017-3:54 PM

जालंधर- अाज के दौर में तकनीक का प्रभाव हर क्षेत्र पर पड़ रहा है जिससे कई चीजो में बदलाव अा रहा है। इसी के तहत वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर्स अब लंबी दूरी तय करने वाली प्रिमियम इलेक्ट्रिक कारें बनाने का प्लान बना रही है। इस कार के द्वारा कंपनी टेस्ला और बाकी प्रतिद्वंदियों से मुकाबला करने वाली है। बता दें कि चीन सरकार बैटरी से चलने वाली कारों को सपोर्ट भी कर रही है।


रिपोर्ट के अनुसार हुंडई 2021 तक बाजार में इलेक्ट्रिक सिडान उतारने का प्लान बना रही है। कंपनी ऐसी कार बनाने जा रही है जो एक बार चार्ज करने पर 500 किमी तक चलाई जा सके। इसके अलावा कंपनी अपनी छोटी एसयूवी कोना का भी इलैक्ट्रिक वर्जन लाएगी जो एक बार चार्ज करने पर 390 किमी तक चलाई जा सकेगी।


कंपनी के एग्ज़िक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट ली क्वांग-गुक ने बताया कि, हम इलैक्ट्रिक वाहन बनाकर ईको प्रेंडली कार रणनीति में अपने आप को मजबूत बना रहे हैं.।
 

बता दें कि वैश्विक वाहन बिक्री में 5वें स्थान पर आने वाली कंपनी हुंडई इसकी सहायक कंपनी किआ मोटर्स मिलकर 3 प्लगइन वाहन बनाने जा रहे हैं। कंपनी की मानें तो 2020 तक ईको फ्रेंडली कारों के कुल 31 मॉडल लांच किए जाएंगे।
 


Latest News