Kawasaki ने लांच की दो नई आॅफ रोडर बाइक्स

  • Kawasaki ने लांच की दो नई आॅफ रोडर बाइक्स
You Are HereBusiness
Thursday, October 5, 2017-12:06 PM

जालंधरः जापानी वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी इंडिया ने अपनी दो नई आॅफ रोडर मोटरसाइकल्स को भारत में लांच किया है, जिसमें पहली Kawasaki KX450F और दूसरी Kawasaki KLX450R है। कंपनी ने इन दो बाइक्स की कीमत (Kawasaki KX450) 7.97 लाख रुपए और (Kawasaki KLX450R) 8.49 लाख रुपए रखी है। 

Kawasaki KX450F And KLX450R Launched In India; Price, Specification & Images

Kawasaki KX450F

कंपनी के मुताबकि, कावासाकी KX450F आॅफ रोडिंग सेगमेंट की सबसे हल्की बाइक है। इसमें 450 सीसी फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है और यह 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बिना ईंधन के इस बाइक का वजन 108 किलोग्राम है। 

Kawasaki KX450F And KLX450R Launched In India; Price, Specification & Images

Kawasaki KLX450R 

इसमें भी 449 सीसी लिक्विड कूलिंग इंजन दिया गया है। यह 4 स्ट्रो कार्ब्युरेटेड सिंगल सिलिंडर इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लैस है। इसमें फुली अजस्टबल फ्रंट फॉर्क और अजस्टबल यूनिट ट्रैक मोनोशॉक रियर में दिया गया है। बिना ईंधन के इसका वजन 126 किलोग्राम है। इसमें 8 लीटर का फ्यूल टैंक और 315mm ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है।

Kawasaki KX450F And KLX450R Launched In India; Price, Specification & Images

जानकारी के लिए बता दें कि इन दोनों ही बाइक्स को रोड पर ड्राइव करने की अनुमति नहीं है इसलिए इनका रजिस्ट्रेशन नहीं कराया जा सकता है।


Latest News