लांच हई  Skoda Octavia RS, जानें कीमत व सारी खूबियां

  • लांच हई  Skoda Octavia RS, जानें कीमत व सारी खूबियां
You Are HereBusiness
Friday, September 1, 2017-2:34 PM

जालंधरः अंतर्राष्ट्रीय कार निर्माता कंपनी स्कोडा इंडिया ने आज भारत में अपनी नई कार Skoda Octavia RS को लांच कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 25.12 लाख रूपए है। कंपनी ने Octavia RS को चार कलर कैंडी व्हाइट, रेस ब्लू, कोरिडा रेड, स्टील ग्रे में उपलब्ध कराया है। 

Image result for Launched Skoda Octavia RS blue

फीचर

ऑक्टाविया आरएस में आगे की तरफ नया बंपर और बड़ा एयर डैम दिया गया है, जो इसे रेग्यूलर ऑक्टाविया से अलग बनाता है। रियर की तरफ ड्यूल ट्रेपजोडियल एग्जॉस्ट पाइप दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें स्पोर्ट्स सीटें, फ्लैट बोटम स्टीयरिंग व्हील, अलकंतारा और लैदर अपहोल्स्ट्री समेत कई स्पोर्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।

इंजन

Skoda Octavia RS में 2.0 लीटर का टीएसआई टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, इसकी पावर 230 पीएस और टॉर्क 350 एनएम है, रेग्यूलर ऑक्टाविया की तुलना में इस में 80 पीएस की ज्यादा पावर और 100 एनएम का ज्यादा टॉर्क मिलता है। ऑक्टाविया आरएस का इंजन 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है, 100 की रफ्तार पाने में इसे 6.7 सेकंड का समय लगता है। राइडिंग के लिए इस में 225/45 आर17 साइज के टायर दिए गए हैं।
 


Latest News