महिंद्रा ने लांच किया नया रोडमास्टर G75

  • महिंद्रा ने लांच किया नया रोडमास्टर G75
You Are HereBusiness
Wednesday, October 4, 2017-9:40 AM

जालंधरः देश की SUV बनाने वाली दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने नए रोडमास्टर G75 मोटर ग्रेडर को लांच किया है। कंपनी का नया रोडमास्टर, खास सड़क बनाने में इस्तेमाल किया जाएगा। बता दें कि कंपनी इसे एक साल की अनलिमिटेड वारंटी के साथ बेच रही है।

 

कंपनी ने नए मोटर ग्रेडर में लेटेस्ट सिस्टम और उचित फीचर्स दिए हैं। कंपनी के मुताबिक यह नया उपकरण प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना और स्मार्ट सिटी जैसे सरकारी कार्यक्रमों के काम कर रहे ठेकेदारों के काम आएगा। इसके साथ ही यह प्रमुख जिला सड़कों, अन्य जिला सड़कों, सीमा सड़कें, ग्रामीण सड़कों और सड़कों के विस्तार के लिए मदद करेगा। 

 

G75 में 78bhp वाला iDTEC इंजन लगा है। इसके साथ ही यह मोटर ग्रेडर 10 फीट चौड़ी ब्लैड के साथ आई है। कंपनी के कंस्ट्रक्‍शन डिवीजन के सीईओ विनोद सहाय के मुताबिक, Roadmaster G75 न सिर्फ छोटी और मध्यम सड़कों को बनाने में कारगर है, बल्कि इससे राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गों को चौड़ा करने में आसानी होगी। कंपनी के मुताबिक रेलवे ट्रैक बिछाने के लिए भूमी समतल करने के लिए भी यह मोटर ग्रेडर काफी कारगर है।
 


Latest News