मारुति ने इग्निस का AMT मॉडल किया लांच, जानें फीचर्स

  • मारुति ने इग्निस का AMT मॉडल किया लांच, जानें फीचर्स
You Are HereBusiness
Thursday, August 3, 2017-8:29 PM

जालंधर- कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने इग्निस का नया वेरिएंट ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) के साथ पेश किया है। इसकी कीमत की बात करें तो एएमटी के साथ अल्‍फा पेट्रोल की दिल्‍ली में एक्‍स शोरूम कीमत 7.01 लाख रुपए रखी गई है। वहीं डीजल इंजन के साथ अल्‍फा एएमटी की कीमत 8.08 लाख रुपए रखी गई है।

 PunjabKesari
इंजन 

इस कार दो इंजन वेरिएंट के साथ आती है। इसका पेट्रोल वेरिएंट 1.2 लीटर वीवीटी इंजन से लैस है। इसकी पावर 83 पीएस और टॉर्क 113 एनएम है। वहीं डीज़ल वेरिएंट में 1.3 लीटर डीडीआईएस इंजन दिया गया है। यह 75 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क देता है। कंपनी का दावा है कि इसके पेट्रोल वर्जन का माइलेज 20.89 किमी प्रति लीटर और डीज़ल वर्जन का माइलेज 26.80 किमी प्रति लीटर है।


फीचर्स

इसमें एपल कारप्ले, गूगल एंड्रॉयड ऑटो, मिररलिंक और नेविगेशन सपोर्ट करने वाला सात इंच का सुज़ुकी स्मार्टप्ले इंफोटेंमेंट सिस्टम भी दिया गया है। सुरक्षा के लिए इस में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
 


Latest News