भारत में मारुति सुजुकी ने लांच की लिमिटेड एडिशन सिलेरियो, जानें फीचर्स

  • भारत में मारुति सुजुकी ने लांच की लिमिटेड एडिशन सिलेरियो, जानें फीचर्स
You Are HereBusiness
Saturday, August 5, 2017-10:10 PM

जालंधर- मारुति सुज़ुकी ने सिलेरियो कार का लिमिटेड एडिशन मॉडल लांच किया है। कंपनी ने इसमें कई नए फीचर्स एड किए हैं। इस कार की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 4.03 लाख रुपए से शुरू होकर 5.23 लाख रुपए तक है। कंपनी ने दावा किया है कि ग्राहकों को यह नई कार बेहद पसंद अाएगी।

 PunjabKesari
इंजन 

कंपनी ने इस कार में 1-लीटर का 3-सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 67 bhp पावर और 90 Nm टॉर्क जनरेट करता है। मारुति ने इस कार को 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया है। इस कार का माइलेज भी बेहतरीन है और 1 लीटर पेट्रोल में यह कार 20.36 km चलती है, CNG में तो यह और भी बेहतर है जो 31.79 kmpl है.

PunjabKesari

फीचर्स

मारुति सुज़ुकी ने लिमिटेड एडिशन सिलेरियो में कई सारे कॉस्मैटिक अपडेट्स किए हैं। अब कार के साथ नए बॉडी ग्राफिक्स, साइड मोल्डिंग और डोर वाइसर दिए गए हैं। इसके साथ ही कार में क्रोम फिनिश्ड फॉग लैंप्स, हैड लैंप्स, विंडो, टेलगेट, और लाइट्स मिलेंगी।

केबिन के अंदर की बात करें तो कंपनी ने डुअल-टोन सीट कवर्स दिए हैं, साथ ही मैचिंग स्टीयरिंग व्हील कवर भी दिया है। इसके किट पार्ट में अब टिशू बॉक्स भी शामिल हो गया है।


Latest News