भारत में ही मारुति सुजुकी बनाएगी अपनी अगली नई कार!

  • भारत में ही मारुति सुजुकी बनाएगी अपनी अगली नई कार!
You Are HereBusiness
Tuesday, August 8, 2017-2:34 PM

जालंधर- भारत की प्रसिद्ध वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी अगली नई कार को भारता में बना सकती है। जानकारी के मुताबिक कंपनी के एमडी केनिची अयुकावा ने  एक इंटरव्यू में फ्यूचर प्लान्स को बताते हुए कहा कि कंपनी को अगली कार भारत में ही बननी चाहिए। उन्होंने कहा, 'अगले साल तक हमारे रोहतक R&D सेंटर का पहला चरण लगभग पूरा हो जाएगा और यहां हम एक कंप्लीट प्रॉडक्ट को बनाने और टेस्ट करने की हालत में होंगे।' 


इसके अलावा अयुकावा ने जीएसटी पर बोलते हुए इस नई टैक्स व्यवस्था का स्वागत किया है। उन्होंने कहा, 'इस वक्त बाजार में हमारी हिस्सेदारी 50% है। अगर हम लोगों को अच्छे प्रॉडक्ट्स उपलब्ध कराएंगे तो बाजार में हमारी हिस्सेदारी और बढ़ेगी।'

वहीं अयुकावा के मुताबिक, भारत तेजी से बढ़ता बाजार है और यहां संभावनाओं की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारा मध्यवर्ती लक्ष्य 2020 तक 20 लाख गाड़ियां बेचने का है।


Latest News