Mercedes ने अपनी AMG Super Car का जारी किया नया टीज़र, जानें डिटेल

  • Mercedes ने अपनी AMG Super Car का जारी किया नया टीज़र, जानें डिटेल
You Are HereBusiness
Thursday, September 7, 2017-6:12 PM

जालंधर- जर्मन की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज ने अपनी टू-सीटर स्पोर्ट्सकार का दूसरा टीजर जारी किया है। कंपनी का दावा है कि इसमें काफी लेटेस्ट और फुली-फ्लेज्ड फॉर्मुला 1 हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है। जानकारी के अनुसार 12 सितंबर को पेश करने से पहले मर्सिडीज-AMG प्रोजेक्ट वन में काफी खास डिजाइन दिया गया है। इसका स्पोर्ट्स कार का डिजाइन एस्टन मार्टिन वैल्काइरी जैसा दिया गया है।

PunjabKesariइंजन 

नई मर्सिडीज AMG हाइपरकार में F1 ड्राइव्ड पेट्रोल-इलेक्ट्रिक प्लग-इन हाइब्रिड ड्राइवट्रेन इंजन दिया गया है। यह 1000PS की पावर जनरेट करेगा। इसमें 1.6 लीटर टर्बोचार्ज्ड V6 के साथ 4 इलेक्ट्रिक मोटर दी गई हैं, जिससे कार को 16 मील EV चलने में सक्षम है। माना जा रहा है इस कार की टॉप स्पीड 350kmph क्रॉस कर देगी।

 

मर्सिडीज-AMG की प्रोजेक्ट वन नॉर्मल स्ट्रीट कार हो सकती है। इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और अडेप्टिव सस्पेंशन दिए जाएंगे। यह एक रेस मशीन की तरह दिखाई देगी और इसमें अच्छा ट्रैक रूप दिया जाएगा लेकिन इसे चलाने के लिए कोई सपोर्ट क्रू या समर्पित लूब्रिकेंट्स की जरूरत नहीं है। 


Latest News