एमजी मोटर्स लांच कर सकती है SUV कार

  • एमजी मोटर्स लांच कर सकती है SUV कार
You Are HereBusiness
Wednesday, September 13, 2017-5:17 PM

जालंधरः चीन की चार वाहन निर्माता कंपनी एसएआईसी भारतीय मार्केट में प्रवेश करने जा रही है, उनका प्लान एमजी मोटर्स के साथ मार्केट में उतरने का है। इस बारे में एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव चबा ने भारतीय बाजार के लिए ऑटोमेकर की योजना का खुलासा किया है।

 

राजीव ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि एमजी मोटर्स का पहला उत्पाद कॉम्पैक्ट एसयूवी होगा जो हुंडई क्रेटा को प्रतिद्वंद्वी करेगा। चबा ने कहा कि पहले चरण में एसएआईसी हॉलोल निर्माण संयंत्र को दोबारा शुरू करने के लिए 2,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी और फिर वार्षिक उत्पादन 60,000 इकाइयों से बढ़कर 80,000 इकाइयों तक कर देगा। 

 

नई खबरों के मुताबिक, हुंडई क्रेता के प्रतिद्वंद्वी के लिए पहला उत्पाद कॉम्पैक्ट एसयूवी होने की संभावना है। कॉम्पैक्ट एसयूवी के बाद एक छोटा सा एमपीवी और हैचबैक होगा। चाबा ने खुलासा किया था कि पहला लांच 201 9 में होगा और दूसरा लांच 2020 के लिए होगा। 
 


Latest News