22 अगस्त को भारत में लांच होगी न्यू-जेन हुंडाई वर्ना, बुकिंग शुरू

  • 22 अगस्त को भारत में लांच होगी न्यू-जेन हुंडाई वर्ना, बुकिंग शुरू
You Are HereBusiness
Friday, August 4, 2017-7:35 PM

जालंधर-  भारत में हुंडाई ने मोस्ट अवेटेड वर्ना की ऑफिशियल बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी यह कार 22 अगस्त 2017 को लांच करने वाली है। कंपनी ने लॉन्च से पहले न सिर्फ कार की प्री-बुकिंग ओपन की है, बल्कि इसके इंजन और फीचर्स की जानकारी भी मुहैया कराई है। इस कार के डिज़ाइन और स्टाइल को काफी बदल दिया गया है, साथ ही इसमें बिल्कुल नए फीचर्स एड किए हैं। ह्यूंडई ने नई जनरेशन वर्ना 2017 में 1.6-लीटर पेट्रोल और डीजल ऑप्शन दिए हैं।
PunjabKesari इंजन

न्यू जनरेशन वर्ना 2017 में बहुत से नए फीचर्स एड किए गए हैं और इस कार में कंपनी ने 1.6-लीटर का पेट्रोल और 1.6-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन्स दिए हैं। इसका 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन 121 बीएचपी पावर और 130 एनएम टॉर्क जनरेट करता है।

1.6-लीटर डीजल इंजन की बात करें तो यह ऑयल बर्नर इंजन 126 बीएचपी पावर और 245 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के मामले में ह्यूंडई अपनी न्यू-जेन वर्ना में 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया है। कंपनी इस वर्ना में 1.4-लीटर पेट्रोल और डीजल यूनिट भी ऑफर कर सकती है।
 

PunjabKesari

फीचर्स
इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो, नई कूल्ड/वेंटिलेटेड सीट्स, 2 से ज्यादा एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, ईएससी, ऑटोमैटिक क्लाइमे कंट्रोल, स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम व नेविगेशन शामिल है। 

इसके अलावा ब्ल्युटूथ कनेक्टिविटी, रियर पार्किंग सेंसर के साथ रिवर्स कैमरा, प्रोजैक्टर हैडलैंप्स, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, एलईडी टेल लैंप्स और फॉग लैंप्स
टॉप वेरिएंट में 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स है।


Latest News