Triumph की नई Street Triple RS बाइक भारत में हुई लांच

  • Triumph की नई Street Triple RS बाइक भारत में हुई लांच
You Are HereBusiness
Monday, October 16, 2017-5:33 PM

जालंधर- ब्रिटिश सुपरबाइक निर्माता कंपनी Triumph ने भारत में अपनी एक नई बाइक लांच की है। स्ट्रीट ट्रिपल आरएस नामक इस नई बाइक की एक्सशोरुम कीमत 10.55 लाख रुपए रखी है। कंपनी नई जनरेशन स्ट्रीट ट्रिपल का दूसरा वेरिएंट भारत में लेकर आई है, इससे पहले 2017 की शुरुआत में कंपनी ने बाइक का स्ट्रीट ट्रिपल एस वेरिएंट लांच किया था। कंपनी ने इस बाइक को दो कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा है जो मैट सिल्वर आइस और स्टैंडर्ड ब्लैक हैं।

PunjabKesari
इंजन

स्ट्रीट ट्रिपल आरएस में लगा इंजन 11,700 आरपीएम पर 121 बीएचपी पावर और 10,800 आरपीएम पर 77 एनएम टॉर्क जनरेट करता है।


फीचर्स 

ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आरएस में कंपनी ने ब्रैंम्बो ब्रेक्स को शामिल किया है। फ्रंट फोर्क और रियर में ओहलिन मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है। इस बाइक में 5-इंच फुल कलर टीएफटी स्क्रीन दिया गया है जो इंस्ट्रुमेंट कन्सोल का काम करता है।

PunjabKesari
इसके अलावा नए वेरिएंट में स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस, 5 राइडिंग मोड्स दिए हैं। अब देखना होगा कि इस बाइक को लांच होनो के बाद मार्केट से कैसा रिस्पांस मिलता है। 


Latest News