अब गूगल मैप्स की मदद से बुक कर सकेंगे ओला आउटस्टेशन कैब

  • अब गूगल मैप्स की मदद से बुक कर सकेंगे ओला आउटस्टेशन कैब
You Are HereGadgets
Tuesday, August 22, 2017-10:54 AM

जालंधर- लोकप्रिय टैक्सी एप्प ओला ने अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए एक कदम उठाया है। जानकारी के अनुसार कंपनी ने गूगल के साथ मिलकर एक इंटर-सिटी ट्रैवल पार्टनरशिप का ऐलान किया है। इसके तहत लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्री गूगल मैप्स से ही ओला की आउटस्टेशन कैब बुक कर सकेंगे। 


ओला ऑपरेशन्स के वाइज प्रेजिडेंट विजय घडगे ने कहा, 'गूगल और ओला समय-समय पर ग्राहकों को बेहतर सर्विसेज देने के लिए हाथ मिलाते रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'ओला आउटस्टेशन को पिछले साल लांच के बाद से काफी सराहा गया है और इस असोसिएशन से इस कैटिगरी को दो शहरों के बीच की यात्रा के लिहाज़ से और विश्वसनीय और आरामदायक बनाने में मदद मिलेगी।'

 

बता दें कि एक बार गूगल मैप्स पर डेस्टिनेशन डालने के बाद यात्री को ट्रांजिट टैब पर जाकर ओला को यात्रा का विकल्प चुनना होगा। उसके बाद वह ओला एप्प की बुकिंग स्क्रीन की तरफ डायरेक्ट कर दिए जाएंगे। फिलहाल देश के 215 वन वे के लिए 23 शहरों से बुकिंग की जा सकेगी। वहीं आने वाले हफ्तों में रूटों की संख्या 500 कर दी जाएगी।
 


Latest News