ऑटो एक्सपो 2018 में रेनो पेश करेगी Dezir का Electric Concept

  • ऑटो एक्सपो 2018 में रेनो पेश करेगी Dezir का Electric Concept
You Are HereBusiness
Saturday, September 30, 2017-2:59 PM

जालंधर- फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी रेनो भारतीय बाजार अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार पेश करने की योजना बना रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी फरवरी में शुरू होने जा रहे ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान अपनी रेनो डेजिर (Dezir) का कॉन्सेप्ट पेश करेगी। वहीं रेनो का भारतीय बाजर में एक भी इलेक्ट्रिक व्हीकल नहीं है।

PunjabKesari
5 सेकंड में 0 से 100 किमी की स्पीड

रेनो डिजेर कॉन्सेप्ट 4,255mm लंबी, 1,968mm चौड़ी और 1,163mm ऊंची होगी।  यह 2-डोर कूपे कार है जो इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा चलती है। मिड रियर पॉजिशन में लगी इलेक्ट्रिक मोटर 110kW की पावर और 226Nm का टॉर्क जनरेट करती है। कार का वजन 830kg है और 0-100 किमी की रफ्तार पकड़ने में इसे 5 सेकंड़ का वक्त लगता है।

PunjabKesari

फुल चार्ज होने पर 160km का सफर तय 

कार में लगी इलेक्ट्रिक मोटर 24kWh लिथियम आयन बैटरी लगी है जो कि कार के बेंचसीट पर लगी है। कार को स्टैंडर्ड चार्जिंग के लिए 8 घंटे का वक्त लगता है। हालांकि फास्ट चार्जिंग (400V थ्री फेस करेंट) के चलते 80 फीसद बैटरी चार्ज होने में सिर्फ 20 मिनट का समय लगता है। 1 बार फुल चार्ज होने पर कार 160km का सफर तय कर लेती है।


Latest News