नवरात्रि के शुरूआती दिनों में 50,000 यूनिट के पार हुई होंडा टू-व्हीलर की बिक्री, बना नया रिकॉर्ड

  • नवरात्रि के शुरूआती दिनों में 50,000 यूनिट के पार हुई होंडा टू-व्हीलर की बिक्री, बना नया रिकॉर्ड
You Are HereBusiness
Sunday, September 24, 2017-10:50 AM

जालंधरः जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा 2 व्हीलर्स ने इस फेस्टिवल के दौरान एक नया रिकार्ड बनाया है। रिर्पोट के मुताबिक, नवरात्रि के शुरूआती दिनों में होंडा ने 50,000 से अधिक इकाइयों को बेचा है। 

 

होंडा फेस्ट की अगपवाई कर रहे हैं होंडा मोटरसाइकिल के वरिष्ठ उपाधक्ष यादवंदर सिंह गलेरिया ने कहा कि कम्पनी कर्नाटक संयंत्र में नई एसेंमबल लाइन (रणनीतिक योजना) की वजह से नवरात्रि के पहले दिन 50,000 यूनिट को बेचने का रेकॉर्ड बनाया है। 

 

उन्होंने कहा कि इस बड़ी मांग की वजह से होंडा 2 व्हीलर्स इंडिया ने ग्रामीण नेटवर्क तक अपने सभी मॉडलों का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित किया ताकि ग्राहकों को इस त्योहारी सीजन में किसी भी समय होंडा दोपहिया खरीद सकें। 

 

इसके अतिरिक्त, कम्पनी 2017 के फेस्टिव सीजन को अपने मूल्यवान ग्राहकों के लिए और भी अधिक हर्षपूर्ण बनाने के लिए 31 अक्टूबर, 2017 तक तीन विशेष उत्सव ऑफर की घोषणा की है। इनमें आकर्षक लाभ, किसी भी होंडा दोपहिया मॉडल की खरीद पर 7,500, बहुत कम दर की ब्याज, शून्य प्रसंस्करण शुल्क, और शून्य दस्तावेज़ शुल्क शामिल हैं।


Latest News