भारत में सुजुकी ला रही है GZ-150 बाइक, मिलेगी बजाज एवेंजर 150 को चुनौती

  • भारत में सुजुकी ला रही है GZ-150 बाइक, मिलेगी बजाज एवेंजर 150 को चुनौती
You Are HereBusiness
Monday, July 24, 2017-2:28 PM

जालंधर- भारत में सुजुकी मोटरसाइकिल अपनी 150cc क्रूज बाइक GZ-150 को लांच  करने की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी नई GZ-150 को भारत में इस साल सितम्बर में लांच कर सकती है।  बता दें कि सुजुकी इस बाइक को कोलम्बिया और वियतनाम जैसे देशों में बेच रही है। कोलम्बियाई बाजार में, सुजुकी GZ-150 की कीमत करीब 41,99,00 पासो (लगभग 89, 000 रुपये ) है। उम्मीद है कि भारत में इस बाइक की कीमत भी तकरीबन इसके आस-पास होगी। 

lp

इंजन 

इंजन की बात करें तो GZ-150 में 149cc का इंजन लगा है जो 11.5bhp की पॉवर और 11.2Nm का टार्क देता है। बाइक में 5 स्पीड गियर लगे हैं इसका इंजन पॉवरफुल होने के साथ-साथ अच्छी माइलेज के लिए भी फिट है।

fg

वहीं बता दें कि अगर सुजुकी ने GZ-150 को भारत में लांच किया तो यह बाइक्स एवेंजर 150 स्ट्रीट को कड़ी चुनौती दे सकती है। अब देखना होगा कि लांच होने के बाद इस बाइक को मार्केट में कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।


Latest News