टोक्यो मोटर शो 2017 के दौरान सुजुकी पेश करेगी हाई टेक्नोलॉजी वाले प्रॉडक्ट्स

  • टोक्यो मोटर शो 2017 के दौरान सुजुकी पेश करेगी हाई टेक्नोलॉजी वाले प्रॉडक्ट्स
You Are HereBusiness
Saturday, September 30, 2017-4:23 PM

जालंधरः जापान में होने जा रहे 45वें टोक्यो मोटर शो 2017 में सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने अपने प्रदर्शन का ऐलान किया है। इस दौरान कंपनी कई अच्छे प्रोडक्ट्स और टेक्नोलॉजी की पेशकश करेगी। टोक्यो मोटर शो जापान ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स असोसिएशन द्वारा आयोजित किया जाता है। यह मोटर शो टोक्यो बिग साइट में 27 अक्टूबर से लेकर 5 नवंबर 2017 तक चलेगा। आम आदमी के लिए यह शो 28 अक्टूबर से शुरू होगा।

 

टोक्टो मोटर शो के दौरान ये कारें होगी पेश

टोक्यो मोटर शो में सुजुकी जिन मॉडल्स को पेश करेगी उनमें ई-सर्वाइवर भी मौजूद होगी। यह एक इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो फोर व्हील ड्राइव सिस्टम से चलेगी। इसके साथ ही सुजुकी की वैगन स्पैसिया कॉन्सेप्ट और नई जनरेशन की क्रॉसओवर XBEE को भी पेश किया जाएगा।

 

मोटरसाइकिल के साथ पेश होंगी नई सेफ्टी टेक्नोलॉजी

सुजुकी मोटरसाइकिल कॉन्सेप्ट के तौर पर SV650X को पेश करेगी। यह बाइक नियो-रेट्रो कैटेगरी में प्रस्तावों का प्रतिनिधित्व करेगी। इसके साथ ही सुजुकी सेफ्टी सपोर्ट के तौर पर ऑटोमैटिक ब्रेक के लिए नई टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिकफिकेशन और सेफ्टी के लिए नई टेक्नोलॉजी की पेशकश करेगी।


Latest News