टाटा मोटर्स ने बनाई बायो मीथेन बस, जानें खासियत

  • टाटा मोटर्स ने बनाई बायो मीथेन बस, जानें खासियत
You Are HereBusiness
Friday, July 28, 2017-3:56 PM

जालंधर- अाजकल लगातार पेट्रोल व डीजल वाहनों से वायु प्रदुषण बढ़ रहा है ऐसे में वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी पहली बायो सीएनजी (बायो मेथेन) बस को लांच कर दिया है। कंपनी ने बस के तीन मॉडल पेश किए हैं । इनमें प्रमुख मॉडल टाटा LPO1613 शामिल है जोकि 5.7SGi, बीएस-4 IOBD-2 कंप्लाइंट बस है। कंपनी ने ऑयल मिनिस्ट्री की तरफ से आयोजित ऊर्जा उत्सव में इन बसों के तीन मॉडलों को पेश किया था। लेकिन बायो-सीएनजी बस की कीमत का खुलासा नहीं किया है। टाटा मोटर्स के कमर्शिल वीकल बिजनस हेड गिरीश वाघ ने कहा, 'बायो-सीएनजी बसें स्मार्ट शहरों को साफ रखने में अहम योगदान देंगी।'

 

bus

बायो मीथेन गैस 

बता दें बायो मीथेन को बायो गैस भी कहा जाता है और इसका निर्माण घरेलू खाद्य पदार्थों के कचरे से होता है। लेकिन इस गैस के इस्तेमाल से किसी भी तरह का कोई प्रदुषण नहीं होता और न ही वातावरण हो नुकसान होता है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक बसें भी जितनी ज्यादा तादाद में होंगी उतना ही बेहतर होगा। वैसे बड़ी ऑटो कंपनियां और सरकार वायु प्रदुषण को रोकने के लिए कई जरूरी कदम उठा रही हैं।


Latest News