हाईटेक फीचर्स के साथ लांच हुई सब-कॉम्पैक्ट SUV Tata Nexon, जानें खूबियां

  • हाईटेक फीचर्स के साथ लांच हुई सब-कॉम्पैक्ट SUV Tata Nexon, जानें खूबियां
You Are HereBusiness
Thursday, September 21, 2017-6:14 PM

जालंधर- भारत की प्रसिद्व वाहन निर्माता कंपनी टाटा ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन को भारत में लांच कर दिया है। इस कार को कंपनी ने चार वेरियंट्स में पेश किया है। इनकी कीमत 5.85 लाख रुपए से लेकर 9.45 लाख रुपए (एक्स शोरूम मुंबई) रखी गई है। दावा किया जा रहा है कि भारतीय बाजार में इस नई कार का मुकाबला मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा, फोर्ड इकोस्पोर्ट, होंडा डब्ल्यूआर वी और हुंडई क्रेटा से होगा।

PunjabKesari

पावर स्पेसिफिकेशन्स:

इस नई कार के पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर DOHC 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड रेवोट्रॉन मोटर दी गई हैं, जोकि 110PS की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करेगी। जबकि डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड रेवोटॉर्क इंजन दिया गया है, जो कि 109PS की पावर और 260Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। पेट्रोल इंजन 6 स्पीड मैनुअल और डीजल इंजन भी 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है।


फीचर्स

टाटा नेक्सन में 6.5 इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोनटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि नेविगेशन, एंड्रायड ऑटो, एप्पल कारप्ले, ब्लूटूथ, USB, AUX कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही इसमें हरमन का 8 स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और पावर विंडो दिए गए हैं।


सेफ्टी

सेफ्टी के तौर पर इसमें डुअल एयरबैग्स रखे गए हैं। इसके साथ ही एडवांस पाथ सस्पेंशन, कॉर्नर स्टेब्लिटी, रियर व्यू पार्किंग सेंसर/कैमरा और ISOFIX रियर चाइल्ड सीट माउंट दिया गया हैं। कार में रियर डीफॉगर और फॉग लैंप्स भी मौजूद हैं।

PunjabKesari
पेट्रोल वेरिएंट की कीमतें:

- टाटा नेक्‍सन XE के बेस मॉडल की कीमत 5.85 लाख रुपए है।
- टाटा नेक्‍सन XM की कीमत 6.5 लाख रुपए है।
- टाटा नेक्सन XT वेरिएंट की कीमत 7.3 लाख रुपए है।
- टाटा नेक्‍सन XZ+ की कीमत 8.45 लाख रुपए और XZ+ डुअल रूफ की कीमत 8.6 लाख रुपए है।

 

डीजल वेरिएंट की कीमतें:

- टाटा नेक्सन के डीजल वाले बेस मॉडल XE की कीमत 6.85 लाख रुपए है।
- टाटा नेक्सन XM वेरिएंट की कीमत 7.4 लाख रुपए है। 
- टाटा मोटर्स के मुताबिक XT वेरिएंट की कीमत 8.15 लाख रुपए है।
- वहीं, XZ+ वेरिएंट की कीमत 9.3 लाख रुपए और XZ+ डुअल रूफ वेरिएंट की कीमत 9.45 लाख रुपए रखी गई है।


Latest News