Tesla पेश करेगी इलेक्ट्रिक ट्रक, एक बार चार्ज करने पर चलेगा 480 km

  • Tesla पेश करेगी इलेक्ट्रिक ट्रक, एक बार चार्ज करने पर चलेगा 480 km
You Are HereBusiness
Saturday, August 26, 2017-9:03 PM

जालंधर- प्रसिद्व वाहन कंपनी टेस्ला लंबी दूरी वाले कमर्शल वाहनों के मार्केट में अपनी मजबूत एंट्री करने उद्देश्य से अगले महीने एक इलेक्ट्रिक ट्रक लाने की सोच रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह ट्रक एक बार चार्ज करने पर 320 किमी से 480 किमी तक चलेगा। 

PunjabKesari
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने वादा किया है कि वह अगले महीने अपने सेमी ट्रक की तरह ही यह ट्रक लाएंगे, जिससे वह अपनी कंपनी को लक्जरी कारों के अलावा ट्रक मार्केट में भी ले जा सकें। अभी बड़े ट्रक एक बार टैंक फुल करने पर लगभग 1,600 किलोमीटर यात्रा कर लेते हैं, जबकि टेस्ला का यह ट्रक बैटरी के दम पर लगभग 400 किलोमीटर चल जाएगा।

 

बता दें कि इस मामले पर टेस्ला के लोगों का कहना था कि हमारी पॉलिसी रही है कि इन अनुमानों पर कोई कॉमेंन्ट ना किए जाएं। हालांकि इस पर रिसर्चर्स का कहना है कि आज की टेक्नॉलजी के दम पर ऐसी गाड़ियां बनाना बिल्कुल संभव है।


Latest News