21 सितंबर को भारत में लांच होगी रेंज रोवर वेलार, दे सकती है BMW X6 को टक्कर

  • 21 सितंबर को भारत में लांच होगी रेंज रोवर वेलार, दे सकती है BMW X6 को टक्कर
You Are HereBusiness
Monday, August 7, 2017-12:36 PM

जालंधरः टाटा समूह के स्वामित्व वाली लग्जरी कार कंपनी जगुआर लैंड रोवर अपनी नई कार रेंज रोवर वेलार को भारतीय बाजार में उतारने की योजना बना रही है। बता दें कि रेंज रोवर वेलार SUV कंपनी के सब-ब्रैंड का चौथा एडिशन है। रिर्पोट अनुसार, कंपनी ने इस कार प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है। 

कहा जा रहा है कि भारतीय बाजार में इसका मुकाबला BMW X6 और मर्सिडीज GLE कूपे से हो सकता है। वहीं, अगर कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में इसकी कीमत 70 लाख रुपए से लेकर 1 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) तक हो सकती है।

range rover velar dashboard

फीचर्स

रेंज रोवर वेलार में सिग्नेचर डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ फुल मैट्रिक्स-लेजर LED हैडलाइट्स, फ्लश डेप्लॉयेबल डोर हैंडल्स, 22 इंच व्हील्स, LED टेल लाइट्स, 12.3 इंच HD डिसप्ले के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 20-वे मसाज और हीटिंग/कूलिंग फंक्शन वाली एडजस्टेबल ड्राइवर/पैसेंजर मैमोरी सीट्स, टच प्रो ड्यू इंफोटेनमेंट सिस्टम और 23 स्पीकर मेरिडियन सिग्नेचर साउंड ऑडियो सिस्टम दिया जाएगा।

range rover velar gets terrain response

range rover velar seats

इंजन

इसमें 250ps वाला 2.0 लीटर इग्नियम फोर-सिलेंडर पेट्रोल, 380ps वाला 3.0 लीटर सुपरचार्ज्ड V6 पेट्रोल, 180ps वाला 2.0 लीटर इग्नियम फोर-सिलेंड डीजल, 240ps वाला 2.0 लीटर इग्नियम फोर-सिलेंडर डीजल और 300ps वाला 3.0 लीटर V6 डीजल इंजन दिया जाएगा। सभी इंजन 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस होंगे।

range rover velar side


Latest News