भारत में बंद हुई इस कार की ब्रिकी, जानें कारण

  • भारत में बंद हुई इस कार की ब्रिकी, जानें कारण
You Are HereBusiness
Saturday, September 16, 2017-3:02 PM

जालंधरः दक्षिण कोरियाई ऑटोमेकर हुंडई ने 2014 ऑटो एक्स्पो में देश में सांता फ़े एसयूवी की शुरुआत की थी। वहीं, अब खबर है कि हुंडई ने भारतीय बाजार में सांता फ़े को बंद कर दिया है। हालांकि एक डीलर ने कहा है कि सांता फ़े केवल वन टू-ऑर्डर के आधार पर उपलब्ध होगा। इस एसयूवी को बंद करने का कारण देश में घटती बिक्री है। रिपोर्ट के मुताबिक, हुंडई ने जुलाई में सांता फ़े में केवल 14 इकाइयां रिटायर करने में कामयाब रहे और चीजों को खराब करने के लिए अगस्त 2017 में एसयूवी की केवल एक यूनिट बेची गई थी।   

 

पिछले छह महीनों में, हुंडई ने अपने प्रमुख एसयूवी की सिर्फ 67 इकाइयां बेचीं। जबकि हुंडई की प्रतिद्वंद्वी कंपनियों जैसे टोयोटा ने फॉर्च्यूनर की 2,116 यूनिट्स की खरीद की और फोर्ड ने अगस्त 2017 में 1,163 एंडीवेअर्स की बिक्री की। रिर्पोट के अनुसार, सांता फ़े प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में भारतीय खरीदारों को आकर्षित करने में विफल रहा। हुंडई भारत में एसयूवी को बदलने के लिए एक नया उत्पाद पेश कर सकता है जो कि नई कोना हो सकती है। 


Latest News