दिवाली से पहले लांच होगी ये 4 शानदार कारें, कीमत 6 लाख रूपए से शुरू

  • दिवाली से पहले लांच होगी ये 4 शानदार कारें, कीमत 6 लाख रूपए से शुरू
You Are HereBusiness
Friday, August 25, 2017-3:30 PM

जालंधरः भारत को ऑटोमोबाइल का सबसे बड़ा बाजार माना जाता है। आए दिन कोई न कोई कंपनी नए-नए फीचर्स के साथ अपनी गाड़िया लांच करती रहती है। इस साल के शुरूआती 6 महीनों में कई अच्छी कारें लांच हुई हैं, जैसे मारुति‍ की नई डिज़ायर, टाटा की टि‍गोर, होंडा डब्ल्‍यूआरवी, ह्युंडई की नई वरना, नई मर्सडीज बेंज ई क्लास और बीएमडब्‍ल्‍यू 5 सीरीज़ आदि। वहीं,अब कुछ कंपनिया दिवाली के आस-पास अपनी नई बेहतरीन कारें लांच करने वाली हैं। आइए जानिए उन कारों के बारे में...

 

Tata Nexon 

Tata Nexon अगस्त के अंत या सितम्बर की शुरुआत में लॉन्च कर दी जाएगी. इस कार की कीमत 6.5 लाख से 10 लाख रुपए के बीच रह सकती है और यह चार वि‍टारा ब्रीजा, फोर्ड ईको स्‍पोर्ट, महिंद्रा टीयूवी300 को टक्कर दे सकती है। 

 

Mitsubishi Outlander

2013 में कंपनी ने भारत में Mitsubishi Outlander की सेल बंद कर दी थी, लेकन अब दुबारा कंपनी ने इसकी थर्ड जेनरेशन की फेसलि‍फ्ट पेश की है, जिसे भारत में लांच किया जाना है। Mitsubishi Outlander का मुकाबला ह्युंडई सेंटा फी, होंडा सीआर-वी और फॉक्‍सवैगन टि‍गुआन से है।

 

Maruti S Cross Facelift

Maruti Suzuki अपने फेसलि‍फ्ट वेरि‍एंट के ज़रिए एक नई पहल करने जा रही है. वैसे तो, एस-क्रॉस के फेसलि‍फ्ट वेरि‍एंट को 2016 पेरि‍स मोटर शो में शोकेस किया गया था, लेकिन अब इसके लुक में काफी बदलाव किए गए हैं. उम्मीद की जा रही है कि इस कार को अक्टूबर में लांच किया जाएगा। इसकी कीमत 8 लाख से 12 लाख रूपए होगी।

 

Ford EcoSport Facelift

भारत में कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट फोर्ड की इकोस्पोर्ट पहली कार थी। इसके फेसलि‍फ्ट वर्जन में अलॉय व्हील्स, टेल लैंप और बीफि‍यर रीयर बंपर शामिल हैं। कैबि‍न के अंदर नया टचस्क्रीन इंफोसि‍स्‍टम मौजूद है। इसकी कीमत 7.30 लाख से 11 लाख रूपए तक रहेगी।
 


Latest News