ऑफ राइडिंग के लिए ट्रायम्फ ने पेश की 2017 Triumph Tiger Explorer Xcx बाइक

  • ऑफ राइडिंग के लिए ट्रायम्फ ने पेश की 2017 Triumph Tiger Explorer Xcx बाइक
You Are HereBusiness
Wednesday, July 26, 2017-5:05 PM

जालंधरः ब्रिटेन की चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी ट्रायम्फ ने भारतीय बाजार में अपना नया माडल टाइगर एक्सप्लोरर एक्ससीएक्स को पेश कर दिया है। ट्रायंफ टाइगर एक्सप्लोरर XCx की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 18.75 लाख रुपये रखी गई है। 2017 ट्रायंफ टाइगर एक्सप्लोरर XCx में 1215CC का, 3 सिलिंडर इंजन लगा है। 

इस बाइक में रेन, रोड और ऑफ-रोड तीन राइडिंग मोड दिए गए हैं इसे राइड-बाय-वायर टेक्नोलॉजी से भी लैस किया गया है इसके अलावा बाइक में सेमी एक्टिव सस्पेंशन, ABS और ट्रैक्शन कण्ट्रोल और राइडर मोड साथ में राइडर प्रोग्राम मोड जैसी खूबियां शामिल की गई हैं। 

PunjabKesari

इंजन की बात करें तो इसमें 1198cc का इंजन लगा है जो 160 बीएचपी की ताकत पैदा करता है। इस बाइक को ऑफ रोड और सामान्य दोनों प्रकार की सड़कों पर चलाया जा सकता है। इसमें 30 लीटर का ईंधन टैंक दिया गया है। इस बाइक की टॉप स्पीड 450 किलोमीटर तक है।
 


Latest News