TVS की नई बाइक अपाचे RR 310S का जारी हुआ स्कैच, जानें फीचर्स

  • TVS की नई बाइक अपाचे RR 310S का जारी हुआ स्कैच, जानें फीचर्स
You Are HereBusiness
Saturday, August 19, 2017-10:11 PM

जालंधर- प्रसिद्व दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर अपनी एक नई शानदार बाइक लांच कर सकती है। जानकारी के मुताबिक हाल ही में इस बाइक के स्कैच डिजायन का खुलासा हुआ है जिससे पता चला है कि यह बाइक फीचर्स, लुक्स और कीमत के मामले में खास है। इसके अलावा यह टेक्नोलॉजी के मामले में ये दुनिया की बेहतरीन बाइक्स में शुमार होगी। कंपनी ने हालांकि अभी इस बाइक को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन कहा जा रहा है कि कंपनी अपनी एंट्री लेवल की बाइक को पहले लांच कर सकती है


टीवीएस अपाचे RR310S की यह बाइक बीएमडब्लयू G 310 R पर बेस्ड है। इस बाइक को टीवीएस और बीएमडब्लयू मोटराड ने डेवलप किया है। यह तमिलनाडू के प्लान्ट होसर में तैयार हो रही है।  यह बाइक KTM RC 390 को कड़ी चुनौती देगी। कंपनी इसे 313 सीसी इंजन के साथ बनाया है जो कि 34 बीएचपी के साथ 28 Nm का टार्क जनरेट करता है। इसमें सिंगल सिलेंडर व लिक्विड कूलिड इंजन होगा। रिपोर्ट की मानें तो कंपनी अभी भारत में इसके डीलरशिप और नेटवर्क को बढ़ाने पर अपना पूरा फोकस कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि यह बाइक सितंबर या फिर उससे पहले पेश हो सकती है और इसकी कीमत 2 लाख रुपए से नीचे हो सकती है।


Latest News