Dark night Variant में यामाहा ने पेश किए तीन नए मोटरसाइकिल व स्कूटर

  • Dark night Variant में यामाहा ने पेश किए तीन नए मोटरसाइकिल व स्कूटर
You Are HereBusiness
Friday, September 1, 2017-4:33 PM

जालंधरः जापान की दोपहिया कंपनी यामाहा ने 'डार्क नाइट' संस्करण में अपने मोटरसाइकिल और स्कूटर के नए वेरियंट को पेश किया है। इस नए संस्करण एफजेड एस एफआई, सैलुटा आरएक्स और सिग्नस रे जेआर को डिस्क ब्रेक मॉडल में पेश किया गया है। रिर्पोट के मुताबिक, यामाहा द्वारा लांच किए गए ये नए संस्करण फैस्टिव सीजन के दौरान उत्साह को प्रोत्साहित करने का एक प्रयास मात्र है। 

 

कीमत 

कंपनी ने एफजेड-एस एफआई की डार्क नाइट वैल्यू की कीमत 84,012 रुपए रखी है, सैलुटो आरएक्स में 48,721 रुपए और साइग्नस रे जेडआर डिस्क ब्रेक की कीमत 56,8 9 8 रुपए रखी है। 

 

Yamaha fzs fi (Dark night Variant)

डार्क नाइट वैरिएंट में यामाहा ने लॉन्च किए तीन नए मोटरसाइकिल और स्कूटर

यामाहा एफजेड-एस एफआई डार्क नाइट संस्करण मौजूदा 14 9 सीसी एयर कूल्ड, ईंधन इंजेक्शन इंजन से 13 वीपीपी और 12.8 एनएम टोक़ के उत्पादन से बिजली खींचता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।

 

Yamaha Saluto rx (Dark night Variant)

डार्क नाइट वैरिएंट में यामाहा ने लॉन्च किए तीन नए मोटरसाइकिल और स्कूटर

सैलुटो आरएक्स डार्क नाइट संस्करण 7.37bhp के 110 सीसी एयर कूल्ड इंजिन का उत्पादन और पीक टॉर्क के 8.5 एनएम के साथ सुसज्जित है। इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स में जोड़ा गया है।

 

Yamaha cygnus ray zr (Dark night Variant)

डार्क नाइट वैरिएंट में यामाहा ने लॉन्च किए तीन नए मोटरसाइकिल और स्कूटर

यामाहा सिग्नस रे जेडआर डार्क नाइट (डिस्क ब्रेक) एक 113 सीसी एयर कूल्ड इंजिन द्वारा संचालित है, जिसमें अधिकतम 7.10 बीएचपी पर 8.1 एनएम के टॉर्क का उत्पादन होता है। इंजन को वी-बेल्ट ऑटो गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। 
 


Latest News