एक्शन वीडियो बनाने वालों के लिए GoPro का नया एक्शन कैमरा

  • एक्शन वीडियो बनाने वालों के लिए GoPro का नया एक्शन कैमरा
You Are HereGadgets
Monday, September 28, 2015-11:40 PM

जालंधर : अगर आपको भी एक्शन वीडियो शूट करने का शौंक है तो लोकप्रिय एक्शन कैमरा मेकर GoPro ने नया एंट्री लेवर एक्शन कैमरा लांच किया है जिसका नाम Hero+ है। Hero+ विश्व भर में अधिकृत रिटेलर्स और GoPro.com पर 4 अक्तूबर से उपलब्ध होगा।

गोप्रो Hero (लगभग 86,00 रुपए) और Hero+ LCD (लगभग 19,860 रुपए) के बीच के अंतर की बात करें तो गोप्रो Hero+ में कनैक्टिविटी के लिए वाई-फाई और ब्लूटूथ दिया गया है, हालांकि टाॅप एंड कैमरे की तरह इसमें टच स्क्रीन नहीं है। यह कैमरा 60fps (फ्रैम प्रति सैकेंड) पर 1080p (फुल एच रेजोल्यूशन) वीडियो रिकार्डिंग और 8 मेगापिक्सेल के कैमरे से  3264x2448 पिक्सेल क्वालिटी की फोटो भी खिंच सकता है।

न्यू एक्शन कैमरा 64GB क्लास 10 माइक्रो एसडी कार्ट को भी सपोर्ट करता है। अन्य गोप्रो एक्शन कैमरों की तरह Hero+ टिकाऊ और वाटरप्रुफ (40 मीटर पानी में) है। कम्पनी का दावा है कि गोप्रो Hero+ लाइट की स्थिति के हिसाब से अपने आप फ्रैम रेट्स को एडजस्ट कर देता है। इस डिवाइस में स्पॉट मीटर फीचर भी दिया गया है जो तस्वीर के बीच में सिंगल स्पॉट का एक्पोजर भी अपने आप सेट कर सकता है।

गोप्रो Hero+ का वजन 123 ग्राम है जो बटन दबाते ही अपने आप वीडियो रिकार्डिंग और टाइम लेप्स फोटो खींचने लगता है। यह डिवाइस अल्ट्रा वाइड एंगल ग्लास लैंस और फिक्स्ड f/2.8 अपर्चर को सपोर्ट करता है। बैकअप के लिए गोप्रो Hero+ में वाई-फाई और 1160mAh की इंटीग्रेटेड बैटरी दी गई है। Hero+ की कीमत 199.99 डाॅलर (लगभग 13,240 रुपए) रखी गई है।

गोप्रो ने Hero+ को लांच करने के साथ ही Hero4 Session एक्सशन कैमरा की कीमतों में कटौती के बारे में घोषणा कर दी है। कम्पनी ने Hero4 Session को 399 डाॅलर (लगभग 26,500 रुपए) की कीमत पर लांच किया था पर अब इसकी कीमत 299 डाॅलर (लगभग 19,900 रुपए) कर दी गई है।


Latest News