कैनन ने पेश किए तीन कैमरे, सबके लिए है कुछ न कुछ खास

  • कैनन ने पेश किए तीन कैमरे, सबके लिए है कुछ न कुछ खास
You Are HereGadgets
Saturday, February 20, 2016-10:45 AM

प्रोफैशनल्स के लिए EOS 80D, शौकीनों के लिए SX720 HS और लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन है G7X Mark II

जालंधर : कैनन ने EOS और पावरशॉट रेंज के 3 डिजीटल कैमरों को लांच किया है। इन डिजीटल कैमरों में सबके लिए कुछ न कुछ खास है। ईओएस 80डी कैनन ईओएस 70डी का नया वर्जन है जो अप्रैल में उपलब्ध होगा। पावरशॉट लाइन में 2 नए एडीशन्स को पेश किया गया है जिसमें जी7एक्स मार्क II जो मई में उपलब्ध होगा और दूसरा एसएक्स720 एचएस है जो जून में उपलब्ध होगा। 

ईओएस 70डी के मुकाबले EOS 80डी में काफी सुधार किया गया है। ईओएस 80डी में 24.2 MP एडवांस्ड फोटो सिस्टम टाइप-सी (ए.पी.एस.-सी.) कॉम्प्लीमैंटरी मैटल-ऑक्साइड सैमीकंडक्टर (सी.एम. ओ.एस.) सैंसर दिया गया है और इसे पावर देने के लिए नए डिजिक 6 इमेज प्रोसैसर का इस्तेमाल किया गया है। इसकी आई.ओ.एस. रेंज 100-16000 तक है जिसे 25600 तक एक्सपैंड किया जा सकता है। इसमें सबसे मुख्य सुधार 45 प्वाइंट, क्रोस-टाइप, ऑटोफोकस सिस्टम और 7 फ्रेम्स प्रति सैकेंड बस्र्ट मोड मिलता है। इसी के साथ ईओएस 80डी की वीडियो रिकाॄडग क्वालिटी में भी सुधार हुआ है और इससे 1080 पिक्सल रैजोल्यूशन पर वीडियो रिकार्ड की जा सकती है। 

नए पावरशॉट मॉडल पावरशॉट जी7एक्स मार्क II की बात करें तो इसमें डिजिक 7 इमेज प्रोसैसर के साथ 1 इंच 20.1 मैगापिक्सल सी.एम.ओ.एस. सैंसर दिया गया है जो लो-लाइट फोटो खींचने के लिए बढिय़ा है। इससे 40& ऑप्टिकल जूम, वाई-फाई, एन.एफ.सी., टिल्ट होने वाली 3 इंच की टच स्क्रीन दी गई है। जी7एक्स मार्क ढ्ढढ्ढ से 1080 पिक्सल पर वीडियो रिकार्डिंग की जा सकती है और बिना पी.सी. के कैमरा रॉ कन्वर्जन को इमेज में प्रिव्यू किया जा सकता है। 

जहां तक पावरशॉट एसएक्स720 एचएस की बात है तो यह कैमरा शौकिया फोटोग्राफरों के लिए है जिसमें 40& जूम, वाई-फाई बटन, डिजिक 6 इमेज प्रोसैसर युक्त 20.3 MP सैंसर, 3 इंच की एल.सी.डी. और जूम फ्रेमिंग, स्टोरी हाईलाइट और क्रिएटिव शॉट जैसे सहायक फीचर्स दिए गए हैं। 

इसके अलावा कैनन ने नए EF-S18-135mm f/3.5-5.6 IS लैंस की घोषणा भी की है जिसमें तेज और स्मूथ ऑटोफोकस के लिए कम्पनी ने नैनो यू.एस.एम. फोकसिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया है, जो अप्रैल में उपलब्ध होगा। अब बात करते हैं इन कैमरों की कीमत के बारे में। फिलहाल कम्पनी ने इनकी कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है लेकिन अमरीकी कीमत के हिसाब से सिर्फ ईओएस 80डी कैमरे की कीमत 1,199 डॉलर (लगभग 80,400 रुपए), पावरशॉट जी7एक्स मार्क ढ्ढढ्ढ की कीमत 699 डॉलर (लगभग 47,000 रुपए) और पावरशॉट एसएक्स720 एचएस की कीमत 379 डॉलर (लगभग 25,500 रुपए) है।

 


Latest News