कैनन ने लांच किया एंट्री लेवल DSLR कैमरा

  • कैनन ने लांच किया एंट्री लेवल DSLR कैमरा
You Are HereGadgets
Sunday, May 15, 2016-3:41 PM

जालंधर - अगर आप भी तस्वीरों को क्लिक करने के शौकीन हैं तो कैनन ने आपके लिए एक ऐसा एंट्री लेवल कैमरा लांच किया है जो DSLR जैसे सभी फीचर्स से लैस है। कैनन ने इस 1300D की कीमत 29,995 रुपए रखी है। 
1300D कैमरे के फीचर्स -
DSLR 1300D कैमरा अपने पिछले वेरिअंट 1200D का अपग्रेटड वर्जन है, कैनन ने पिछले DSLR 1200D में कुछ बदलाव कर इसे बाजार में उतारा है। 1300D के फीचर्स की बात की जाए तो कैनन के इस कैमरे में 18 मेगापिक्सल CMOS सैंसर से बना लैंस दिया गया हैं। इस कैमरे में 100 से 6,400 iSO फीचर शामिल है जिसके साथ अंधेरे में तस्वीरों को क्लिक करना और भी आसान हो जाएगा। कैनन ने इस कैमरे में 920k डॉट्स वाली 3इंच की LED स्क्रीन दी है। अन्य फीचर्स में wi -fi जैसी सुविधा भी दी गई है जिसके साथ आप फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर क्लिक की गई तस्वीरें शेयर कर सकते हैं।


Latest News