Panasonic ने भारत में लांच किए दो Lumix series कैमरे

  • Panasonic ने भारत में लांच किए दो Lumix series कैमरे
You Are HereGadgets
Sunday, November 22, 2015-4:47 PM

नई दिल्ली: आपने कई तरह के कैमरे देखें होंगे जो अपनी स्पेसिफिकेशन और फीचर के कारण मशहूर है लेकिन अब Panasonic ने Lumix series के ऐसे कैमरा लांच किए है जिनमे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, स्टिल पिक्चर कैप्चर के साथ ऑनबोर्ड Wi-Fi sync फैसिलिटी भी दी गई है जिससे आप पिक्चर को अपने फोन और टेबलेट पर आसानी से शेयर कर सकते है। इनकी कीमत भारत में रू 45990 से लेकर रू 58990 रखी गई।

Lumix DMC-FZ1000 और Lumix DMC-FZ300 में पैनासोनिक के वाइड-एंगल Leica लेंस सिस्टम, ओलेड व्यूफाइंडर के साथ दिए है। Lumix DMC-FZ1000 कैमरे में 20.1MP MOS सेंसर 16x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ दिया है जिससे 5-axis हाइब्रिड ऑप्टिकल इमेज Stabiliser और 5-स्टेप स्पीड कंट्रोल सिस्टम मिलता है। इसमे f/2.8-4.0 की अपर्चर रेंज के साथ शूटिंग मोड्स, मैन्युअल कंट्रोल्स, ISO और 100 परसेंट फील्ड ऑफ़ व्यू मिलता है।

इनके दूसरे कैमरे Lumix DMC-FZ300 को सप्लश्प्रूफ और डस्टप्रूफ बनाया गया जिससे इसको एडवेंचर और स्पोर्ट्स फोटोग्राफी में आराम से यूज किया जा सकता है। इसमे 24X zoom के साथ 12.1 MOS सेंसर, 5-axis हाइब्रिड ऑप्टिकल इमेज Stabiliser, मैन्युअल कंट्रोल्स, ISO और f/2.8 की अपर्चर रेंज दी गई है। कंपनी का कहना है कि यह दोनो कैमरे पोर्टफोलियो परफॉरमेंस में सबसे अच्छे साबित होंगे।


Latest News