एक्शन वीडियो शूट करने में आपका साथी बन सकता है यह कैमरा

  • एक्शन वीडियो शूट करने में आपका साथी बन सकता है यह कैमरा
You Are HereGadgets
Saturday, October 31, 2015-3:06 PM

जालंधर : इंस्टैंट कैमरों के लिए जानी जाने वाली कम्पनी Polaroid ने एक्शन कैमरा Cube लांच किया है। यह एक मिनी एक्शन कैमरा है जो लोकप्रिय GoPro कैमरों की तरह है। Cube में 6 मैगापिक्सल सैंसर दिया गया है जो फुल एच.डी. पर (1080x1920 पिक्सल) वीडियो रिकार्ड कर सकता है और इसमें 124 डिग्री वाइड एंगल लैंस दिया गया है।

अगर आप भी एक्शन वीडियो शूट करने के शौकीन हैं तो यह कैमरा एक अच्छा साथी बन सकता है। वीडियोज को स्टोर करने के लिए इसमें 32 जी.बी. तक का माइक्रो एस.डी. कार्ड सपोर्ट मिलेगा। Polaroid Cube में दी गई बैटरी 90 मिनट तक वीडियो रिकार्ड करने की क्षमता रखती है।

यह कैमरा शॉक प्रूफ और वैदर प्रूफ है तथा खराब मौसम होने और गिर जाने पर भी इस कैमरे को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। हालांकि इसके एक अन्य वर्जन Cube + को दिसम्बर में लांच किया जाएगा जिसे वाई-फाई की मदद से स्मार्टफोन एप के साथ कंट्रोल किया जा सकेगा। कीमत की बात करें तो यह एक्शन कैमरा 9,990 रुपए में आने वाले कुछ दिनों में ऑनलाइन उपलब्ध होगा।


Latest News