दुनिया का पहला ऑप्टिकल वेरिएबल लो-पास फिल्टर वाला कैमरा

  • दुनिया का पहला ऑप्टिकल वेरिएबल लो-पास फिल्टर वाला कैमरा
You Are HereGadgets
Tuesday, October 20, 2015-9:46 PM

जालंधर : सोनी ने हाल ही में न्यूयॉर्क में एक इवैंट के दौरान RX1R Mark II के लांच की घोषणा की है। यह कम्पनी की RX1 सीरीज का नया कॉम्पैक्ट फुल फ्रेम कैमरा है। इस सीरीज का पहला कैमरा वर्ष 2013 में रिलीज  किया गया था और RX1R पहले वाले वर्जन से ज्यादा प्रभावशाली कैमरा है।

RX1R II छोटा होने के बावजूद बड़े फिक्ड 35 एम.एम. लैंस को सपोर्ट करता है। इस कैमरे का बॉडी साइज सोनी के अन्य छोटे साइज वाले पॉपुलस कैमरों जितना ही है और RX1R II वजन में भी बेहद हल्का है। RX100 कैमरे में दिया गया जूम लैंस अंदर बाहर हो सकता है जिस कारण इसे आराम से जेब में डाला जा सकता है, लेकिन RX1R II में ऐसा नहीं है जिस कारण आपको इसे साथ लेकर घूमने के लिए अलग से बैग रखना पड़ेगा।

सबसे बड़ी बात यह है कि इस साइज में आपको इस कैमरे में मिलता क्या है? RX1R II में 42.4 मैगापिक्सल, फुल फ्रेम Exmor R CMOS सैंसर दिया गया है। इस कैमरे में आई.एस.ओ. रेंज को 100-25,600 (50-102,400 तक बढ़ाया जा सकता है) तक किया जा सकता है। सोनी ने RX1R II के सैंसर में कई सारे बदलाव किए गए हैं जिससे यह मूल कैमरे RX1R से 3.5 गुना तेज है।

सोनी ने RX1R II को तेज तो बनाया ही है, इसके साथ ही RX1 सीरीज के कैमरों में ऑटोफोकस की समस्या होती थी। सोनी का कहना है कि RX1R II ऑटोफोकस के मामले में 30 प्रतिशत तेज है और द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादातर शॉट्स देखने में ठीक थे। मूल कैमरे में यूजर्स को जो एक समस्या थी वह यह कि इसमें इलैक्ट्रॉनिक व्यू फाइंडर नहीं था। इस बार इसमें बदलाव करते हुए RX1R II में 2.4 मिलियन डॉट OLED EVF दिया गया है जो Fujifilm X-T1, Olympus OM-D कैमरों में और सोनी के अपने RX100 कैमरे में भी उपलब्ध है। इसके अलावा इसमें & इंच की एल.सी.डी. स्क्रीन दी गई है।

RX1R II में और भी बहुत कुछ दिया गया है जो फोटोग्राफी करने वालों के लिए अ‘छा है। इसका सबसे दिलचस्प फीचर यह है कि RX1R II में फ्रंट सैंसर पर लो-पास फिल्टर दिया गया है और यह दुनिया का पहला कैमरा है जिसमें आप्टिकल वेरिएबल लो-पास फिल्टर है जो फोटोग्राफरों को इसकी तरफ आकर्षित करेगा।

जहां सोनी के RX100 और A7S II कैमरे में 4K (एचडी से आठ गुना ज्यादा) वीडियो रिकार्डिंग करने की सुविधा देता है, वहीं RX1R II कैमरे से 1080p (फुल एच.डी.) में ही वीडियो (24, 30 और 60 फ्रेम्स प्रति सैकेंड) रिकार्ड की जा सकती है। सोनी RX1R II एक प्रीमियम डिजिटल कैमरा है जो स्टिल फोटोग्राफरों के लिए है। सोनी के इस कैमरे की कीमत 3,300 डॉलर (लगभग 2,14,583 रुपए) होगी और यह नवम्बर से उपलब्ध होगा। फिलहाल भारत में इसके लांच की कोई जानकारी नहीं है।


Latest News