भारत में लांच हुई न्यू जेनेरेशन की Hyundai Elantra, जानिए कीमत

  • भारत में लांच हुई न्यू जेनेरेशन की Hyundai Elantra, जानिए कीमत
You Are HereAutomobile
Tuesday, August 23, 2016-3:18 PM

जालंधरः दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने भारत में न्यू जेनेरेशन Elantra लांच किया है। दिल्ली में इसके पेट्रोल वैरिएंट की शुरुआती कीमत 12.99 लाख रुपए है जबकि इसके डीजल वैरिएंट की कीमतें 14.79 लाख से शुरू होंगी। 

 

कार की खासियतें -

इंजनः- नई Elantra दो इंजन ऑप्शन के साथ बाजार में आएगी- पहला चार सिलिंडर वाला 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन होगा जबकि दूसरा 1.6 लीटर डीजल इंजन होगा। दोनों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स होंगे।

 

वैरिएंट्सः- Elantra के कुल 9 पेट्रोल वैरिएंट होंगे. इनमें पेट्रोल कैटिगरी में S, SX, SX AT, SX(O), SX(O)AT हैं. डीजल ऑप्शन में S, SX, SX(O), SX(O)AT शामिल हैं। हालांकि ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ SX और SX(o) वैरिएंट ही उपलब्ध होंगे। भारतीय बाजार में इस कार का मुकाबला फॉक्सवैगन जेटा, टोयोटा कोरोला ऑल्टिस और स्कॉडा ऑटैविया से होगा।

 

खास फीचर्सः- इस कार के टॉप एंड वैरिएंट में सनरूफ, साइड एंड कर्टेन एयरबैग्स, फ्रंट वैन्टिलेटेड सीट्स और स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक दिया गय है। यह पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। इनमें मरिन ब्लू, पोलर व्हाइट , स्लीक सिल्वर, फैंटम ब्लैक और रेड पैशन शामिल हैं। 


Latest News