हार्डवेयर डिवेल्पमेंट के लिए फेसबुक ने उठाया मुख्य कमद

  • हार्डवेयर डिवेल्पमेंट के लिए फेसबुक ने उठाया मुख्य कमद
You Are HereGadgets
Thursday, August 4, 2016-4:44 PM

जालंधर - फेसबुक के सह संस्थापक और सी ई ओ मार्क जकरबर्ग ने अपनी सबसे बड़ी और एडवांस्ड हार्डवेयर लैब से पर्दा उठा दिया है जिसे कंपनी ने खास तौर पर फेसबुक के इंजीनियरों और डिजाइनरों के लिए बनाया है। 

फेसबुक के एक प्रवक्ता के मुताबिक 'Area 404' (एक्सपेरिमेंटल डेटा सेंटर) लैब बिल्कुल नई है और इसमें ऑल इन वन लैबोरेटरी मौजूद है। इस लैब में फेसबुक के दूसरे बिजनेस जैसे- डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर टीम और ऑक्यूलस रिफ्ट के इंजीनियर्स एक साथ काम करेंगे। इससे पहले फेसबुक ने वर्चुअल रियलिटी दिग्गज कंपनी Oculus खरीदी और सोलर पावर ड्रोन अकीला बनाया। इसे रिमोट एरिया में इंटरनेट प्रोवाइड करवाने के मकसद से बनाया गया और हाल ही में इसका सफल परीक्षण भी किया गया है। 


ऐसे ही फेसबुक के कई और हार्डवेयर प्रोजेक्ट्स हैं जिनके लिए कंपनी ने खास Area 404 लैब बनाई है। यह कंपनी के हेडक्वार्टर्स मेलनो पार्क में 22,000 स्क्वायर फुट एरिया में बनी है। फेसबुक के मुताबिक Area 404 लैब पिछले 18 महीनों से डिवेल्पमेंट में थी और लैब की कंस्ट्रक्शन 9 महीने पहले ही शुरू हुई थी।


Latest News