नए वर्जन में लांच होगी पोर्श की ये स्पोर्ट्स कारें

  • नए वर्जन में लांच होगी पोर्श की ये स्पोर्ट्स कारें
You Are HereGadgets
Sunday, July 24, 2016-1:42 PM

जालंधर : पिछले साल दिसम्बर में पोर्श ने 718 टैग के साथ बॉक्सटर और केमैन की घोषणा की थी। जनवरी में 718 बाॅक्सटर और अप्रैल में 718 केमैन को लांच किया गया और पोर्श इन दोनों कारों के नए वर्जन को इस साल लांच करेगा। उल्लेखनीय है कि 718 बॉक्सटर और 718 केमैन कम्पनी की हैरिटेज कार 550 स्पाइडर का नया वर्जन है।

5.1 सैकेंड में पकड़ लेती हैं 0-100 की रफ्तार
718 बॉक्सटर और 718 केमैन दोनों मिड-इंजन स्पोर्ट्स कारें है जो 2 लीटर 4 सिलैंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ आती हैं। दोनों कारों में लगा इंजन 300 पीएस और 380 एनएम का टार्क पैदा करता है। माॅडल्स की जहां तक बात है तो 6-स्पीड स्टैंडर्ड मैनुअल गियरबाॅक्स के अलावा 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन आॅप्शन भी उपलब्ध है। दावा है कि दोनों कारें 0-100 कि.मी. प्रति घंटा की रफ्तार महज 5.1 सैकेंड में पकड़ लेती हैं और इनकी टाॅप स्पीड 275 कि.मी. प्रति घंटा है।

टर्बो पावर बुस्टर को भी भारत में किया गया है लांच
दोनों कारें एस वेरिएंट के साथ भी आती हैं जिनमें हाई परफार्मैंस 2.5 लीटर इंजन लगा है। इनमें 350 पीएस और 420 एनएम का टार्क मिलता है। इनकी टाॅप स्पीड 285 कि.मी. प्रति घंटा और ये वेरिएंट्स 4.2 सैकेंड में 0 से 100 कि.मी. प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेते हैं।


Latest News