Transcend ने भारत में लांच किया DrivePro कार वीडियो रिकार्डर

  • Transcend ने भारत में लांच किया DrivePro कार वीडियो रिकार्डर
You Are HereGadgets
Tuesday, July 26, 2016-11:25 AM

जालंधर - ताइवान की स्टोरेज डिवाइसिस बनाने वाली कंपनी Transcend ने नया DrivePro कार वीडियो रिकार्डर लांच किया हैं। यह कैमरा आपातकालीन स्थिति में वीडियो रिकार्ड कर दुर्घटना से सम्बंधित पूरी जानकारी मुहैया करवाएगा। कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

यह वीडियो रिकार्डर 30 फ्रेम्स पर सेकंड की स्पीड से फुल HD 1080 पिक्सेल रेसोलुशन पर वीडियो रिकार्ड करता है। इसमें मौजूद बैटरी कार के बंद होने पर भी कैमरे को पावर बैकअप देगी, एमरजेंसी रिकॉर्डिंग के लिए इसमें G-सेंसर लगा है। रिकार्ड की गई वीडियो को आप 2.4-इंच की LCD स्क्रीन पर देख सकते हैं। इसके लिए कंपनी ने विडोज पीसी पर DrivePro PC Tool सॉफ्टवेयर उपलब्ध किया है जो डाटा को पीसी में ट्रांसफर करने में मदद करेगा। 


Latest News