अमेजन ग्राहक फ्लाइट के समय ले सकेंगे फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग का मजा

  • अमेजन ग्राहक फ्लाइट के समय ले सकेंगे फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग का मजा
You Are HereGadgets
Wednesday, November 25, 2015-10:00 PM

जालंधर : अमेजन अपने प्राइम ग्राहकों के लिए एक खास सुविधा लेकर आया है। अब अमेजन के प्राइम ग्राहक फ्लाइट के दौरान विमान में वीडियो और म्युजिक स्ट्रीम (आॅनलाइन गाने और वीडियो सूनना) कर सकेंगे। इस सप्ताह से शुरू हुई यह सर्विस JetBlue की किसी भी फ्लाइट में काम करेगी। 

इस सर्विस के लिए अमेजन के प्राइम कस्टमर्स को 9 डाॅलर प्रति घंटा स्ट्रीमिंग के लिए भुगतान करना होगा। JetBlue इसके साथ आपको अपने सैटालाइट पावर्ड वाई-फाई के जरिए स्ट्रीमिंग की सुविधा देगी, जो लोग अमेजन के प्राइम ग्राहक नहीं हैं, वह भी इस कीमत पर फ्री वाई-फाई के जरिए अमेजन वीडियो स्टोर में से वीडीयोज स्ट्रीम कर सकते हैं।

इस सुविधा के लिए आपको सिर्फ JetBlue के जहाज का सफर ही करना होगा और साथ ही अमेजन का प्राइम कस्टमर भी बनना पड़ेगा। वहीं Virgin और Netflix टैम्परेरी तौर पर यह सुविधा पहले ही उपलब्ध करा रहे हैं।


Latest News