एंड्रॉयड Nougat के बाद अब गूगल कर रहा है Android O की तैयारी

  • एंड्रॉयड Nougat के बाद अब गूगल कर रहा है Android O की तैयारी
You Are HereGadgets
Thursday, August 25, 2016-7:23 AM

जालंधरः गूगल द्वारा हाल ही में एंड्रॉयड का नया वर्जन Nougat 7.0 लांच किया गया है। फिलहाल इसे गूगल नेक्सस स्मार्टफोन्स में ही दिया जा रहा है। लेकिन गूगल अब इससे अगले एंड्रॉयड यानी Android O पर काम कर रहा है।

 

लीक हुई जानकारी के मुताबिक गूगल की एक टीम न सिर्फ Android O का डेवलपमेंट कर रही है बल्कि यह एडवांस्ड स्टेज में भी आ चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक इसे कुछ डिवाइस में टेस्टिंग भी की जा रही है।

 

रेडिट के एक एप डेवलपर के मुताबिक गूगल के ऑफिस में ऐसे कुछ स्मार्टफोन्स हैं जिनमें Android O की टेस्टिंग की जा रही है। इसके अलावा कुछ डिवाइस में Android 7 के अगले बिल्ड 7.1 की भी टेस्टिग चल रही है। उम्मीद की जा रही है कि अगले Android O का नाम Oreo होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले बिल्ड में कई नए फीचर्स मिलेंगे जिसमें नया होम बटन और गूगल ऐसिस्टेंट होने की उम्मीद है।


Latest News