एप्पल की मदद करो और कमाओ पैसे

  • एप्पल की मदद करो और कमाओ पैसे
You Are HereGadgets
Friday, August 5, 2016-6:52 PM

एप्पल शुरू करने जा रहा है अपना पहला बग बाऊंटी प्रोग्राम

जालंधर :
फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल प्लेटफार्म की तरफ से चल रहे बग बाऊंटी की तरह एप्पल ने भी हाल ही में कैश रिवारडज को लेकर एक नया ऐलान किया गया है। एप्पल का कहना है कि कम्पनी 200,000 डाॅलर तक के कैश रिवारड को शुरू करने जा रही है जिसमें कम्पनी के सॉफ्टवेयर में सिक्योरिटी फ्लोज की जानकारी देने वालों को यह रकम इनाम के तौर पर दी जाएगी।

इस प्रोगराम का उद्देश्य लोगों को आगे आने के लिए और कम्पनी से जुड़ने के लिए प्रेरित करना है जिससे कम्पनी अपनी, मुश्किलों को फिक्स करेगी। इसके साथ हैकरों से किसी फ्लो का फायदा उठाने और उनको किसी तरह की जानकारी दूसरे को बेचने से रोका जा सकेगा। गूगल, फेसबुक और ट्विटर जैसी कम्पनियां इस पर काफी समय से काम कर रही हैं।

इस बारे में एप्पल का कहना है कि यह रिवारड प्रोगराम कुछ सीमित शोधकर्त्ताओं के लिए ही होगा जो इसके लिए पहले से काम कर रहे हैं लेकिन इस प्रोगराम को बढ़ाया जा सकता है। एप्पल की तरफ से इस प्रोगराम का ऐलान लाॅस वेगास में हुई एक कम्प्यूटर सिक्योरिटी कांफ्रैंस के दौरान किया गया।


Latest News