अगले महीने भारत में लांच होगा यह 150cc स्कूटर, जानें क्या हैं खूबियां

  • अगले महीने भारत में लांच होगा यह 150cc स्कूटर, जानें क्या हैं खूबियां
You Are HereGadgets
Tuesday, July 19, 2016-3:12 PM

जालंधर - इतालवी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Aprilia ने घोषणा की है कि वह भारत में बहुप्रतीक्षित SR 150 स्कूटर को लांच करने जा रही है। इस स्कूटर को पैरेंट कंपनी Piaggio व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड के महाराष्ट्र प्लांट में बनाया जाएगा। यह स्कूटर अगस्त के महीने में 65,000 रुपए कीमत के साथ लांच होगा।

कंपनी ने SR 150 स्पोर्ट स्कूटर को युवाओं की पसंद को ध्यान में रख कर बनाया है। वैसे देखा जाए तो यह स्कूटर कंपनी के RSV1000 R मोटरसाइकिल से काफी मिलता जुलता है। 
इस स्कूटर की खासियतें-
डिजाइन -

स्कूटर के फ्रंट में एम्बेडेड हेडलाइट का यूज किया है और टर्न इंडिकेटर भी हैंडल बार पर फिक्स हैं। खास बात यह है कि इसमें 14-इंच के व्हील्स और टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स लगे हैं जो भीड़ में आसानी से निकलने में मदद करेंगे।  
इंजन -
इंजन की बात की जाए तो इसमें 150cc 4- स्ट्रोक इंजन लगा है।
एनलॉग मीटर -
कंपनी ने इस स्कूटर में ट्विन पोड एनलॉग अरेंजमेंट वाला स्पीडोमीटर दिया है जो फ्यूल गेज, ओडोमीटर और लाइट्स इंडिगशन आदि को शो करता है।
इस SR 150 स्पोर्ट स्कूटर को भारत में Piaggio ग्रुप डिस्ट्रीब्यूटर नेटवर्क के द्वारा बेचा जाएगा।


Latest News