Auto Expo 2016: Audi ने पेश किया अपनी A सीरीज का नया मॉडल A8L

  • Auto Expo 2016: Audi ने पेश किया अपनी A सीरीज का नया मॉडल A8L
You Are HereGadgets
Sunday, February 7, 2016-2:42 PM

जालंधर: जर्मन कार निर्माता कंपनी ऑडी ने हाल ही में अपनी नई कार A8L को ऑटो एक्सपो 2016 में लॉन्च किया। इसे लेकर कंपनी का कहना है कि यह कार अब तक की सबसे सुरक्षित कार होगी जिसकी शुरूआती कीमत 9.15 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है। इस कार की खास बात यह है कि इस पर एके-47 की गोलियों का भी कोई असर नहीं होता, आप इस कार पर जितनी चाहें उतनी गोलियां बरसाएं, लेकिन एक भी गोली कार के अंदर नहीं जा पाएगी।

इसके अलावा कैमिकल अटैक होने पर भी कार के चारों तरफ एक छतरी बन जाएगी जिसमें कार सवार को 10 मिनट तक ताजा ऑक्सिजन मिलती रहेगी। इस कार पर छोटे बम धमाके का भी कोई असर नहीं होता। इसके टायर में यदि गोली लग जाए तब भी यह कार 80 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेगी। इस कार के दरवाजे लगभग 160 किलोग्राम के बनाए गए जो खोलने और बंद करने पर भारी महसूस होंगे। कार की माइलेज लगभग 9 किलोमीटर प्रतिलीटर होने के साथ इसकी टॉप स्पीड लगभग 210 किमी/घंटा है। आमतौर पर कारों में एक बैटरी होती है पर इस खास कार में पांच बैटरियां लगाई गई हैं। 

 

Latest News