Skype पर कॉल करने में मदद करेगा यह ब्लूटुथ स्पीकर

  • Skype पर कॉल करने में मदद करेगा यह ब्लूटुथ स्पीकर
You Are HereGadgets
Sunday, August 28, 2016-6:09 PM

जालंधर - म्यूजिक प्लेयर निर्माता कंपनी B&O Beoplay ने नया A1 ब्लूटूथ स्पीकर पेश किया है जो अमेजिंग साऊंड क्वालिटी देता है। इसके सभी किनारों के आसपास स्माल प्रेशर बटन्स लगे हैं, हालांकि ये काफी छोटे हैं लेकिन, इनसे पावर, ब्लूटूथ पेयरिंग और वॉल्यूम आदि को कण्ट्रोल करने में मदद मिलती है।

 ग्रेट बैलेंस, बॉस और शार्पनेस के साथ यह कमरे में बेहतर साऊंट आउटपुट देने के लिए खास तौर पर बनाया गया है। कंपनी ने इसमें माइक भी दिया है जो स्मार्टफोन से गानें सुनते समय काल्स आदि को पिक करने या Skype पर बात करने में मदद करेगा। इसकी कीमत 18,000 रुपए है और कुछ ही समय में यह बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा।


Latest News