"ब्लैकबेरी हब" अब हर एंड्रायड डिवाइस के लिए करेगी काम

You Are HereGadgets
Thursday, August 4, 2016-2:45 PM

जालंधरः ब्लैकबेरी की तरफ से हाल ही में अपने हब प्लेटफार्म पर कुछ एप्लिकेशन्स के होस्ट की ऑफर दी जा रही है। इस से पहले यह एक सीमित समय के लिए ही उपलब्ध थे परन्तु अब यह सभी एंड्रायड 6.0 मार्शमैलौ डिवाइसिस या नई डिवाइसिस के लिए उपलब्ध है। इसे ब्लैकबेरी हब पल्स का नाम दिया गया है जिस को गुगल प्ले स्टोर से पहले 30 दिनों के लिए फ्री डाउनलोड किया जा सकता है। इस फ्री ट्रैल के बाद इस की सब्स्क्रिप्शन की कीमत 0.99 डालर प्रति महीना होगी। 

 

हब की इस ऑफर में हर तरह की एप्लिकेशन्स उपलब्ध होगी। ब्लैकबेरी कैलंडर और हब के साथ एक पासवर्ड मैनेजर भी दिया जा रहा है। इस के इलावा यूजर्स ब्लैकबेरी के कॉन्टेक्ट्स, टास्कस, डिवाइस सर्च, नोट्स और लांचर को भी एक्सैस कर सकेंगे। ब्लैकबेरी हब पल्स पहला ऐसा सॉफ्टवेयर है जो नए मोबिलटी सोल्यूशनज़ ग्रुप की ऑफर दे रहा है।   

 

Latest News