BMW ने शुरू की 7 सीरीज की टेस्ट ड्राइव

  • BMW ने शुरू की 7 सीरीज की टेस्ट ड्राइव
You Are HereGadgets
Monday, August 29, 2016-12:17 PM

जालंधर - जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी BMW ने नई 7 सीरीज की टेस्ट ड्राइव शुरू कर दी है। इस फुल-साइज लक्जरी सेडान सेगमेंट में कंपनी ने पहले से ज्यादा स्पेस और नया आकर्षक डिजाइन दिया है। 
2016 BMW 7-सीरीज की स्पेसिफिकेशन्स -
इंजन: 2993cc, इनलाइन-6, टर्बो
टार्क: 620 Nm @ 2000-2500 RPM
पावर: 262 HP @ 4000 RPM
ट्रांसमिशन: 8-स्पीड ZF आटोमेटिक गियरबॉक्स
टॉप स्पीड: 250 km/hr (0-100 km/hr: 6.2 सेकण्ड्स)
फ्यूल कोन्सुम्प्शन: 9 km/l (सिटी), 11 km/l (हाईवे)
सस्पेंशन: डबल विशबोन (फ्रंट), मल्टी लिंक (रियर)
टायर्स: 245/45/19, 275/40/19 
ब्रेक्स: वेंटिलेटेड डिस्क (फ्रंट), वेंटिलेटेड डिस्क (रियर)
सेफ्टी: 8 एयरबैग्स 
फ्यूल टाइप: डीजल
2016 BMW 7-सीरीज डाइमेंशन्स -
ओवरआल लेंथ: लंबाई 5219 mm x चौड़ाई1902 mm x ऊंचाई 1481 mm 
टर्निंग रेडियस: 6.25 मीटर
व्हीलबेस: 3210 mm
कर्ब वेट: 1795 kgs
ग्राउंड क्लीयरेंस: 152 mm 
फ्यूल टैंक कैपेसिटी: 80 लीटर्स
बूट वॉल्यूम: 515 लीटर्स


Latest News