कैनन ने अपने नए कॉम्पैक्ट कैमरो का किया खुलासा

  • कैनन ने अपने नए कॉम्पैक्ट कैमरो का किया खुलासा
You Are HereGadgets
Friday, February 19, 2016-2:43 PM

जालंधर: कैनन जापान की सबसे मशहूर मल्टीनेशनल कंपनी है जो अपने कैमरे, कैमकॉर्डर और प्रिंटर के लिए जानी जाती है। हाल ही में कंपनी ने अपने दो नए कॉम्पैक्ट कैमरे पॉवरशॉट G7X मार्क II और ट्रेवल ज़ूम तकनीक से बने पॉवरशॉट SX720 कैमरो को शो किया है।

इनमें से पहले कैमरे पॉवरशॉट G7X मार्क II में 1-इंच CMOS सेंसर के साथ 20.1MP का कैमरा शामिल है जो नए DIGIC 7 इमेज प्रोसेसर की मदद से तस्वीरो को कैप्चर करेगा। इसमें 24-100mm का लेंस दिया गया है जो f/1.8 के अधिकतम एपर्चर पर काम करेगा। 4.2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ यह कैमरा RAW मोड में भी तस्वीरो को कैप्चर करेगा। Wi-fi को साथ इसमें NFC इमेज ट्रांसफर सपोर्ट भी दी गई है। 

कंपनी का दूसरा कैमरा पॉवरशॉट SX720 HS है जो 40x अल्ट्रा-ज़ूम तकनीक से लैस होगा। DIGIC 6 इमेज प्रोसेसर के साथ इसमें 20.3MP का 1/2.3-इंच BSI CMOS सेंसर दिया गया है। इसमें टच सेंसिटिव 3 इंच की  LCD डिस्प्ले शामिल है खास बात यह है कि यह कैमरा कंटीन्यूअस ड्राइव मोड में भी 5.9fps पर तस्वीरो को कैप्चर कर सकेगा।


Latest News