आपका दिमाग पढ़ सकेगा यह कम्प्यूटर

  • आपका दिमाग पढ़ सकेगा यह कम्प्यूटर
You Are HereGadgets
Saturday, August 20, 2016-6:03 PM

जालंधर : आर्टिफिशियल इंटेलिजैंस (AI) के द्वारा दुनिया में कई हैरानीजनक टैकनॉलॉजी डिवैल्लप की जा चुकीं हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजैंस के शोधकर्ताओं ने एक ऐसा प्रोग्राम डिजाइन किया है जो दिमाग को स्कैन कर बोलने के पैटर्न को नोट करेगा। यह प्रोग्राम लोगों के हाव-भाव और शब्दों को समझ कर पैटर्न का अंदाजा लगाएगा। यह तकनीक बोलने से पहले यह अंदाजा लगा लगी कि आप क्या बोलने जा रहे हैं।

आर्टिफिशियल इंटेलिजैंस कम्प्यूटर और टैकनॉलॉजी की सबसे बड़ी उदाहरण स्टीफन हाकिंग का इंटेल का ACAT प्रोग्राम है। इसके द्वारा मशहूर विज्ञानी स्टीफन हाकिंग लोगों से कम्यूनीकेट करते हैं। डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक शोधकर्त्ताओं ने एक ऐसा कम्प्यूटर प्रोग्राम तैयार किया है जो बोले जाने वाले वाक्यों को प्रडिक्ट करने के लिए दिमाग की एक्टिविटी को पढ़ेगा।

इस टैकनॉलॉजी पर खोज करने वाले अमरीकी यूनिवर्सिटी आॅफ रोचैस्टर के शोधकर्त्ता डाॅक्टर एंड्रीऊ एंडरसन के मुताबिक यह तकनीक उन लोगों की मदद कर सकती है।


Latest News