कंप्यूटर गेमिंग की दुनिया में हाथ आजमाने के लिए तैयार Facebook

  • कंप्यूटर गेमिंग की दुनिया में हाथ आजमाने के लिए तैयार Facebook
You Are HereGadgets
Friday, August 19, 2016-4:24 PM

जालंधरः  विश्र्व की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक ऑनलाइन गेमिंग की दुनिया में पहले ही कदम बढ़ा चुकी है। लेकिन अब कंपनी कंप्यूटर गेम लाने की तैयारी में है। रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक ने कुछ गेम कंपनियों के साथ करार किया है और डेडिकेटेड कंप्यूटर गेम का डेवलपमेंट चल रहा है।

 

हालांकि कंपनी ने यह साफ नहीं किया है कि गेम का कंटेंट क्या होगा। गौरतलब है कि 2012 में फेसबुक ने पहली बार गेमिंग कंपनी Zynga के साथ करार किया था। इसके तहत कंपनी ने फार्मविल सीरीज के गेम्स बनाए जो काफी पॉपुलर हुआ।

 

फेसबुक पर यह गेम इतना पॉपुलर हो गया कि कुछ ही महीने में Zynga ने बताया कि उसके गेम दुनिया भर के 311 मिलियन लोग महीने में एक बार इसे खेल रहे हैं।हालांकि इस गेम को खेलने को लिए लोगों को फेसबुक यूज करना होता था। इसे मद्देनजर रखते हुए फेसबुक अब डेडिकेटेड कंप्यूटर गेमिंग में भी हाथ आजमाना चाहती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फेसबुक ने यूटिलिटी टेक्नॉलोजी से करार किया है गेम बनाने का टूल्स डिजाइन करती है।


Latest News