इस की-बोर्ड को खरीदने के बाद नहीं होगी कम्प्यूटर की जरूरत

  • इस की-बोर्ड को खरीदने के बाद नहीं होगी कम्प्यूटर की जरूरत
You Are HereGadgets
Tuesday, May 24, 2016-9:36 AM

भारतीय कम्पनी ने लांच किया ईजी पीसी की-बोर्ड

जालंधर : इंडियन स्टार्टअप कम्पनी अमोस्ता (Amosta) ने एक ऐसा की-बोर्ड बनाया है जिसे इस्तेमाल करने के लिए किसी पीसी की जरूरत नहीं पड़ेगी। सुनने में अजीब लगता है लेकिन यही सच है। अमोस्ता ने ईजी पीसी (EZEE PC) नामक की-बोर्ड लांच किया है जिसमें बिल्ट-इन कम्प्यूटर है। इसे किसी भी मॉनीटर के साथ कनैक्ट कर कम्प्यूटर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। 

ईजी पीसी की-बोर्ड की खास बातेंः-

विंडोज पर चलता है यह की-बोर्ड - ईजी पीसी की-बोर्ड माइक्रोसॉफ्ट के लेटैस्ट विंडोज ऑप्रेटिंग सिस्टम विंडोज 10 पर चलता है। 

प्रोसैसर और रैमः-

इसमें बेट्रेल-सीआर 3735एफ क्वार्ड-कोर प्रोसैसर लगा है जिसके साथ 2 GB की रैम भी दी गई है। 

स्टोरेजः- 

इस डिवाइस में 32 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 64 GB (माइक्रोएसडी कार्ड) तक बढ़ाया जा सकता है। 

कनैक्टिविटी फीचर्सः- 

ईजी पीसी में वाई-फाई, ब्लूटुथ, लेन पोर्ट, 2 यू.एस.बी. पोटर्स, वी.जी.ए. पोर्ट, 3.5 एम.एम. ऑडियो जैक, डीजे जैक और एच.डी.एम.आई. पोर्ट भी दिए गए हैं। 


Latest News