डैल इंस्पीरॉन 7000 2-इन-1, कम कीमत में दिए गए हैं ज्यादा फीचर्स

  • डैल इंस्पीरॉन 7000 2-इन-1, कम कीमत में दिए गए हैं ज्यादा फीचर्स
You Are HereGadgets
Saturday, August 13, 2016-10:09 AM

जालंधर : अगर आप भी एक अच्छे लैपटॉप की तलाश में हैं तो डैल की नई सीरीज आपके लिए ही है। अमरीकी पी.सी. और लैपटॉप कम्पनी डैल इंस्पीरॉन 7000 2-इन-1 वास्तव में असाधारण लैपटॉप सीरीज है। इन 13 व 15 इंच वाले लैपटॉप्स की कीमत 750 डॉलर (लगभग 50,000 रुपए) है और इसमें कई सारे ऐसे फीचर्स हैं जो 2016 लैपटॉप में होने चाहिएं। 

 

बैटरी लाइफ 

डैल 7000 2-इन-1 13 और 15 इंच मॉडल 4 से 5 घंटों का बैटरी बैकअप देते हैं। हालांकि यह बैटरी बैकअप बुरा नहीं है लेकिन एक पतले और हल्के लैपटॉप्स के रूप में यह ज्यादा अच्छा नहीं है। 

 

ये फीचर्स इस प्रकार हैं :

- कुछ निर्माता प्लास्टिक के साथ पतले मैटल का प्रयोग करते हैं लेकिन डैल की इस सीरीज में हर जगह मैटल का प्रयोग किया गया है। 

- 13 और 15 इंच डैल लैपटॉप्स में फुल एच.डी. (1,920&1,080 पिक्सल) आई.पी.एस. टचस्क्रीन डिस्प्ले लगी है।

- कुछ सस्ते लैपटॉप्स में धीमा इंटेल कोर एम प्रोसैसर लगा होता है हालांकि इसमें वर्तमान पीढ़ी का कोर आई5 प्रोसैसर लगा है।

- कुछ बैस्ट लैपटॉप्स में इस रेंज पर 4 जी.बी. रैम और 128 जी.बी. सॉलिड स्टेट ड्राइव की पेशकश की जाती है लेकिन डैल 8 जीबी रैम और 256 जी.बी. एस.एस.डी. प्रदान करता है।

- इनमें बैकलिट की-बोर्ड भी दिया गया है। 

- अक्सर कम्पनियों के अलग-अलग स्क्रीन साइज वाले लैपटॉप की कीमत में फर्क देखने को मिलता है लेकिन डैल 7000 2-इन-1 13 और 15 इंच की कीमत एक समान है। हालांकि 17 इंच वाले वर्जन के लिए अधिक पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

- इन 13 और 15 इंच डैल लैपटॉप्स का वजन 1.75 कि.ग्रा. और 2.65 कि.ग्रा. है जिस कारण इन लैपटॉप्स को टैबलेट के रूप में इस्तेमाल करना थोड़ा मुश्किल है।

- यू.एस.बी.-सी. पोर्ट के अलावा इनमें 2 यू.एस.बी. 3.0 पोर्ट, एक एच.डी.एम.आई.-ऑऊट, एक 3.5 एम.एम. ऑडियो जैक और एस.डी. कार्ड स्लॉट मौजूद है।

 

एक खास फीचर

विंडोज हैलो फेस रेकॉगनिजिंग कैमरा बहुत समय से लोगों की पसंद है और सुरक्षा के मामले में भी यह अन्य तकनीकों से अच्छा है। डैल ने इन लैपटॉप्स में इस खास फीचर (विंडोज हैलो) को भी एड किया है। इस फीचर की मदद से आपके लैपटॉप में पड़ा डाटा अधिक सुरक्षित रहेगा क्योंकि इंफ्रारैड कैमरा 3डी में देखता है। एक न्यूज रिपोर्ट ने इस फीचर को धीमा बताया है हालांकि इसे टाइपिंग पासवर्ड की तुलना में तेज कहा है।


Latest News